Home » विदेशी मेहमानों के साथ आगरा पहुंची लगभग 100 साल पुरानी विंटेज कारें, जाने क्यों

विदेशी मेहमानों के साथ आगरा पहुंची लगभग 100 साल पुरानी विंटेज कारें, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा। एडवेंचर्स टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 21 सितंबर से दिल्ली से शुरू हुई हिमालयन चैलेंज कार रैली का गुरुवार को आगरा में समापन हो गया। हिमालयन चैलेंज कार रैली में भारत के साथ साथ विदेशों के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया था।

हिमालयन चैलेंज कार रैली में सभी विंटेज कारे थी जो करीब सौ साल पुरानी थी। प्रतिभागियों ने विंटेज कार के माध्यम से ही हिमालयन चैलेंज कार रैली में प्रतिभाग किया था। जब यह सभी विंटेज कारें आगरा पहुंची तो देखने वालों की भी भीड़ जमा हो गई। करीब सौ साल पुरानी कार के मॉडलों और उनके रखरखाव को देख कर सभी लोग आश्चर्यचकित थे। हिमालयन चैलेंज कार रैली में भाग लेने आए विदेशी मेहमानों का आगरा में जोरदार स्वागत हुआ। भारतीयों की ओर से मिले आदर सत्कार और सम्मान को पाकर सभी विदेशी मेहमान काफी उत्साहित नजर आए।

हिमालयन चैलेंज कार रैली के आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि एडवेंचर्स टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 21 सितंबर से यह रैली दिल्ली से शुरू हुई थी जो शिमला, मनाली, काठमांडू, नेपाल और चंडीगढ़ होते हुए आगरा पहुंची है। आगरा में इस रैली का समापन हुआ है इस रैली में करीब 37 विंटेज कारें शामिल हुई है और भारत के साथ साथ यूएसए, यूके, जर्मन, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड और न्यूजीलैंड के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर शिरकत की है।

इस कार रैली की बड़ी बात यह है कि जितने भी प्रतिभागी हैं उनकी उम्र 50 से 70 के बीच की है। आयोजकों ने बताया कि उम्रदराज यह प्रतिभागी एडवेंचर टूरिज्म में रुचि रखते हैं और भारत में एडवेंचर टूरिज्म के नए डेस्टिनेशन खोजने के लिए भारत आए हैं। जिन्हें हिमालयन चैलेंज का रैली के दौरान कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा लेकिन एडवेंचर्स में रूचि रखने वाले इन प्रतिभागियों ने अपना साहस का परिचय देते हुए सारी कठिनाइयों को पार किया और आगरा पहुंचे। इस रैली के विजेताओं की घोषणा आगामी कार्यक्रम में की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment