Home » भुगतान न होने पर एत्मादपुर के सभी प्रधानों ने किया कार्य बहिष्कार

भुगतान न होने पर एत्मादपुर के सभी प्रधानों ने किया कार्य बहिष्कार

by pawan sharma

आगरा। आज एत्मादपुर ब्लॉक कार्यालय पर ग्राम प्रधानों को एडीओ पंचायत द्वारा डोंगल सिस्टम प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था लेकिन प्रशिक्षण के खत्म होने के तुरंत बाद ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया और इसका ज्ञापन एडीओ पंचायत सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी को सौंपा।

ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष योगेश यादव की मानें तो पिछले 1 वर्ष से विभिन्न विकास कार्यों तथा ग्राम प्रधानों द्वारा बनवाई गई गौशाला के भुगतान न होने तथा अन्य मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों द्वारा कार्य का बहिष्कार किया गया है। इसके साथ ही अन्य ग्राम प्रधानों का कहना था कि मनरेगा द्वारा जो योजना चलाई जा रही है उसमें दिया जाने वाला मजदूरों को भी मजदूरी एक तो बहुत कम है और दूसरा छह छह महीने बाद मिलती है जिससे ग्राम प्रधान मनरेगा कार्य कराने में असमर्थ हैं।

वहीं इस संबंध में एडीओ पंचायत सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधानों का ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसे उच्चाधिकारियों को पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment