Home » आगरा विश्वविद्यालय बना दंगल का मैदान, वीडियो में देखें जमकर पत्थर फिकाई और डंडों की बरसात

आगरा विश्वविद्यालय बना दंगल का मैदान, वीडियो में देखें जमकर पत्थर फिकाई और डंडों की बरसात

by pawan sharma

आगरा। गुरुवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का पालीवाल केंपस दंगल का अखाड़ा बन गया। विश्वविद्यालय अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और छात्र-छात्राओं के बीच गाली-गलौज के साथ जमकर बवाल हुआ, पत्थरबाजी हुई और एक दूसरे पर डंडे बरसाए गए। लड़ाई इतनी बढ़ गई की मीडिया कर्मियों के कैमरे के सामने भी विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी छात्रों पर पथराव करते दिखाई दिए तो वहीं इसकी जवाब में छात्र-छात्राओं ने भी हॉकी स्टिक और डंडों से सुरक्षाकर्मियों को खदेड़ दिया। इस झगड़े के दौरान छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय अधिकारियों को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी अपना निशाना बना लिया। इस बवाल और झगड़े में जहां कई छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं तो वहीं विश्वविद्यालय के रजिस्टर के एन सिंह और चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव के साथ सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें लगने की ख़बरें सामने आ रही हैं।

जानकारी के मुताबिक bp.ed के छात्र-छात्राएं अपनी समस्या को लेकर रजिस्टार के पास पहुंचे थे। रजिस्ट्रार कार्यालय के अंदर इन छात्र-छात्राओं की गरमा गरमी हो गई। जिसके बाद रजिस्टार के एन सिंह ने इन छात्र-छात्राओं को सुरक्षाकर्मियों के द्वारा बाहर निकालने का निर्देश दिया गया जिसे सुनकर bp.ed के छात्र-छात्राएं भड़क गए और उनका झगड़ा बवाल और हाथापाई में बदल गया।

वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से विश्वविद्यालय के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों और छात्र-छात्राओं के बीच जमकर पत्थर फिंकाई और डंडे की बरसात की जा रही है। इस बवाल के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव को भी छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा और वह घायल हो गए। वहीं बीच बचाव करने पहुंचे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी के भी घायल होने की सूचनाएं सामने आ रही है।

इस लड़ाई और झगड़े में घायल हुए कई लोग जीजी नर्सिंग होम प्राथमिक उपचार के लिए पहुंच गए हैं। इस पूरे मामले को देखने और घायलों को देखने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित जीजी नर्सिंग होम पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Leave a Comment