Home » जुएं के फड़ पर आगरा पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 21 जुआरी गिरफ़्तार

जुएं के फड़ पर आगरा पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 21 जुआरी गिरफ़्तार

by admin

आगरा। फ्लैट के अंदर जुए की फड़ पर सूचना मिलने पर ताजगंज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर दी है। एसएसपी आगरा बबलू कुमार और एसपी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा के नेतृत्व और निर्देशन में सीओ सदर विकास जयसवाल और प्रभारी निरीक्षक ताजगंज अनुज कुमार की टीम के साथ में क्राइम ब्रांच टीम को यह सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने ताजगंज थाना क्षेत्र के एडीए हाइट्स फ्लैट में चल रहे जुए पर छापे मार कार्यवाही की है जिसमें 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। जुए की फड़ पर आगरा पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस कार्यवाही में सात लाख अड़तीस हजार दो सौ पिच्यासी रुपये बरामद किए गए हैं। इसके अलावा सात ताश के गड्डी, चार लग्जरी कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल, तीन एक्टिवा और 24 एंड्राइड मोबाइल फोनों को भी जुआरियों से बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक जुआ खेलने वाले यह सभी 21 जुआरियों में कुछ व्यापारी तो कुछ पेशेवर जुआरी हैं जिनके खिलाफ पुलिस आपराधिक इतिहास भी जुटा रही है। इस संबंध में एसपी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा ने रात को प्रेस कांफ्रेंस कर जुए की फड़ का भंडाफोड़ कर दिया है।

पकड़े गए जुआरियों की अगर बात करें तो राजपुर चुंगी का जितेंद्र कुमार चौहान, सदर का आनंद, जगदीशपुरा का रूप किशोर, मारुति स्टेट जगदीशपुरा का सूर्य कुमार उर्फ इंद्रजीत, नाई की मंडी का मुकेश, लोहामंडी का मुकेश, सदर नौलक्खा का ललित मोहन, फतेहाबाद रोड प्यारेलाल की धर्मशाला का रहने वाला प्रदीप चौहान, आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा का अनिल कुमार, राजेश्वर मंदिर थाना सदर का मुकेश, फुब्बारा कोतवाली का अय्यूब, न्यू आगरा राधा नगर बल्केश्वर का ताराचंद, सदर शहीद नगर का अमित, थाना सिकंदरा सेक्टर 11 का गोल्डी, थाना ताजगंज पुरानी मंडी का मनीष कुमार, थाना नाई की मंडी का सौरव शिवहरे, आजाद गली फतेहाबाद रोड थाना ताजगंज का राजेंद्र सिंह, राजपुर चुंगी सदर का अजय कुमार शर्मा, नेहरू एनक्लेव थाना सदर का दिलीप कुमार, 15वीं वाहिनी बटालियन पीएसी थाना ताजगंज का जितेंद्र कुमार और 15वीं बटालियन पीएसी थाना ताजगंज का रहने वाला दीपक कुमार शामिल है।

पुलिस सभी जुआरियों के खिलाफ 3/4 अधिनियम जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करने में जुट गई है। इसके अलावा पूर्व में जेल गए जुआरियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही भी पुलिस कर सकती है। जुआ पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी आगरा की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है।

एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने साफ कर दिया है कि आगरा में जुआ और सट्टे के खिलाफ एक बड़ा अभियान इस समय चलाया जा रहा है और जहां जहां भी जुआरियों द्वारा जुए की फड़ का संचालन किया जा रहा है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment