Home » आगरा कॉलेज के प्रो. अमित रावत के ख़िलाफ़ दर्ज़ हुआ मुकदमा

आगरा कॉलेज के प्रो. अमित रावत के ख़िलाफ़ दर्ज़ हुआ मुकदमा

by admin

आगरा। आगरा कॉलेज के प्रो. अमित रावत पर कॉलेज की ही एक महिला शिक्षिका ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अमित रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है।

पूरा मामला आगरा कालेज की ड्रांइग एवं पेंटिग की प्रोफेसर सुनीता यादव से जुड़ा हुआ है। अमित रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली प्रोफेसर सुनीता यादव आगरा कालेज में पिछले दस वर्षो से कार्यरत है, विवादों से दूर रहकर अध्यापन में ध्यान देने वाली अध्यापिकाओं में उनकी गिनती की जाती है।

पीड़ित प्रो. सुनीता ने बताया कि वो किराए पर रह कर अपने पुत्र के साथ जीवन-यापन कर रही है। इसलिए उन्होंने कॉलेज प्रशासन को आवास आवंटित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर उन्हें साईं मंदिर राजामंडी के बगल में पूर्व प्राचार्य नरेन्द्र यादव का आवास आवंटित किया गया। इसके बाद से ही साथी प्रो. अमित रावत जो कि कालेज में शारीरिक शिक्षा पढ़ाते है उनकी तरफ से मनमुटाव होने लगा। प्रो अमित रावत शुरू से ही प्रो सुनीता को इस आवास के आवंटन का विरोध करते रहे थे साथ ही अपनी प्रोफेसर बहन के लिए यह वाला आवास को छोड़ने के दवाब बनाते रहे। पीड़ित का कहना है कि पिछले छह माह से उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है।

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में प्रो सुनीता की शिकायत पर अमित रावत के खिलाफ आईपीसी 427, 504, 506 धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तथ्यात्मक रूप से मामले में न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment