Home » आगरा गठबंधन प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम और सीएम को कहे अपशब्द, वीडियो वायरल

आगरा गठबंधन प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम और सीएम को कहे अपशब्द, वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा। फतेहपुर सीकरी से गठबंधन के प्रत्याशी भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित अपनी दबंगई और अपने बयानों से एक बार फिर चर्चाओं में आ गए है। गुड्डू पंडित ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है और उनके लिए अपशब्द बोले हैं। इसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने से राजनीति में हलचल दिखाई दे रही है तो वहीं गुड्डू पंडित अब मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं।

बताते चले कि गठबंधन प्रत्याशी गुड्डू पंडित चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी दौरान लोगो से जनसंपर्क करते हुए अपना आपा खो बैठे और वोट बैंक साधने के लिए उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर गलत शब्द कहे।

इस मामले में भाजपा नेता के के भारद्वाज ने कहा है कि गुड्डू पंडित अपनी हार जानकर मानसिक आपा हो चुके हैं और बेबुनियाद बातें कर समाज में जहर घोलने और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मोदी और योगी को अपशब्द बोल रहे हैं। उन्होंने वायरल वीडियो के अंतर्गत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का भी अपमान कर देश की करोड़ों करोड़ जनता का अपमान किया है। गुड्डू पंडित की बयानबाजी पर बसपा सुप्रीमो मायावती को संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में यह माना जाएगा गुड्डू पंडित बसपा सुप्रीमो की भाषा बोल रहे हैं और उत्तर प्रदेश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा को शून्य पर आउट कर सबक सिखाएगी।

गठबंधन प्रत्याशी गुड्डू पंडित नामांकन के दौरान से ही चर्चा में हैं। नामांकन के दौरान पत्रकार का कैमरा तोड़ दिया था, अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर सुर्खियों में हैं। इस घटना से भाजपाइयों में रोष व्याप्त है। कुछ भाजपा नेता इसे आचार संहिता से जोड़ते हुए मुकदमा लिखाने की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment