Home » अखिलेश यादव को रोकने के बाद अब विकास विज़न यात्रा पर लगाई रोक

अखिलेश यादव को रोकने के बाद अब विकास विज़न यात्रा पर लगाई रोक

by pawan sharma

आगरा। मंगलवार को योगी सरकार की ओर से कानून का हवाला देते हुए अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाने से रोक दिया था तो बुधवार को अखिलेश यादव के आवाहन पर पिछले 3 दिन से प्रदेश भर में विकास विजन यात्रा का आयोजन के चलते आगरा की फतेहपुर सीकरी से शुरू हुई थी यात्रा जो बुधवार को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन के साथ समाप्त होनी थी उसे जिला प्रशासन ने इस यात्रा को जिला मुख्यालय जाने से पहले ही रोक दिया। शाहगंज पंचकुइयां से होते हुए यात्रा जैसे ही एमजी रोड पर पहुंची थाना नाई की मंडी पर मौजूद भारी पुलिस बल ने इस यात्रा को वहीं रोक दिया और सभी सपाइयों को थाना नाई की मंडी ले आई। थाने पहुँचते ही सपाइयों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

इस मामले पर सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना था कि इस यात्रा को लेकर सभी तरह की अनुमति उनके पास है लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन उन्हें यात्रा निकालने नहीं दे रहा है। प्रशासन के इस रवैया पर सपा ने कड़ी नाराजगी जताई है और सीधे सीधे मुख्यमंत्री पर तानाशाह रवैया का आरोप लगाते हुए अपनी संघर्ष की नीति को जारी रखने की बात कही।

महानगर अध्यक्ष का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से योगी सरकार मनमाना रुख अपनाते हुए सपाइयों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। 1 दिन पूर्व जहां अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाने से रोक दिया गया तो वहीं अब विकास विजन यात्रा को रोक प्रशासन अपनी मंशा साफ कर दी है लेकिन योगी सरकार की इस तानाशाही से दो-दो हाथ करने से सपाई कभी पीछे नहीं हटेंगे।

थाना नाई की मंडी पर ही सपाई काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे। जिसके बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में सपाइयों ने युवाओं के रोजगार की समस्या के साथ विकास कार्यों, किसानों की समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया ज्ञापन को राज्यपाल तक पहुंचाने की मांग रखी।

Related Articles

Leave a Comment