Home » अयोध्या मामले को लेकर शिकोहाबाद में प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक

अयोध्या मामले को लेकर शिकोहाबाद में प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक

by admin

फ़िरोज़ाबाद। अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तेद नजर आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कोई विवाद न हो इसलिये पुलिस की ओर से शांति बैठकों का दौर चल रहा है जिससे नगर में शांति व्यवस्था कायम रहे। शिकोहाबाद थाने पर शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी एकता सिंह ने की। बैठक में एसपीआरए राजेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान भी मौजूद रहे।

बैठक में उप जिलाधिकारी ने बताया सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले का फैसला आना है। फैसला जो भी आए, इसको लेकर कोई भी पक्ष नगर में तनाव की स्थिति नहीं बनने दे। समिति सदस्यों से उन्होंने नगर में शांति कायम रखने का आह्वान किया। शांति बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधि कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालो पर विशेष निगरानी रखी जाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कोर्ट का फैसला आने के बाद किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। नगर में सुरक्षा समितियों के सदस्यों को अलर्ट रखा जाए और दोनों ही पक्षों के लोगों से शांति स्थापित करने के लिए दोनों समुदायों में वॉलंटियर्स नियुक्त किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट चाहे जो भी फैसला ले उस फैसले का सभी को स्वीकार करना है। वहीं न्यायालय के फैसले के बाद समाज के प्रतिनिधि को किसी प्रकार की टिप्पड़ी ना करने की हिदायत कदी गई।

उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा कर उचित कार्रवाई की जाएगी। अयोध्या मामले पर नगर में तनाव की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी । नगर में शांति कायम रखने के लिए व्यापार मंडल हमेशा तत्पर रहेगा।

Related Articles