Home » अपर मुख्य सचिव की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने काटा जमकर हंगामा

अपर मुख्य सचिव की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने काटा जमकर हंगामा

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग प्रशासनिक कार्यालयों के निरीक्षण के बाद तहसील क्षेत्र के अहारन गांव में जन सुनवाई कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद बिना पूरी सनवाई किए हुए अपर मुख्य सचिव वापस लौट गए।

दरअसल जन सुनवाई के दौरान गांव की ही कुछ महिलाएं और पुरुष अपर मुख्य सचिव से मिलने के लिए मंच की ओर बढ़ने लगे तो सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। जिसे देख ग्रामीणों में रोष बढ़ गया और वह हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ते देख क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया।

हंगामा कर रही महिला का कहना था कि दिवाली के दिन आहरण चौकी पर हुए हमले में उसके मानसिक विक्षिप्त पति को पुलिस ने जेल भेज दिया है जिसमें उसका कोई कसूर नहीं है। इसी संबंध में वह सभी अपने परिजनों के साथ अपर मुख्य सचिव से मिलना चाहती थी।

सीओ एत्मादपुर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे तब तक दूसरी ओर से ग्रामीण अपर मुख्य सचिव तक पहुंच गए और वहां भी हंगामा करने लगे तो अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम को स्थगित कर वापस लौट गए।

Related Articles

Leave a Comment