Home » चोरी के शक़ में युवक को दी थर्ड डिग्री, 26 हज़ार लेकर छोड़ने का आरोप

चोरी के शक़ में युवक को दी थर्ड डिग्री, 26 हज़ार लेकर छोड़ने का आरोप

by admin

आगरा। पिनाहट थाना पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है। पुलिस ने चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी के साथ मारा पीटा और उसे 3 दिनों तक अवैध रूप से थाने में रखकर थर्ड डिग्री भी दी गई। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर पीड़ित ने अपने परिवार के साथ बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह से शिकायत की। इस शिकायत के दौरान पीड़ित ने अपने शरीर पर पुलिस की दरिंदगी के वह निशान भी दिखाए जो पुलिस की बेरहमी और थर्ड डिग्री दिए जाने को बयां कर रहे थे। विधायक ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर अपना आक्रोश व्यक्त किया और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही।

मामला पिनाहट थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि थाना पुलिस ने 3 दिन पहले 6 युवकों को चोरी के शक में पकड़ा था जिसमे पीड़ित अवधेश भी शामिल था। थाना पुलिस ने 3 दिन तक पीड़ित अवधेश को चोरी के शक में जमकर पीटा। इतना ही नहीं चोरी के शक को यकीन में बदलने के लिए उसे थर्ड डिग्री भी दी गई। जब उसने चोरी का जुर्म नहीं कबूला तो पुलिस ने उसके परिजन से लगभग ₹26 हज़ार लेकर उसे छोड़ दिया।

पीड़ित अवधेश कुमार ने बताया कि उसने कोई चोरी नहीं की लेकिन पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं मानी। 3 दिन तक उसे थाने में रखा गया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा बेरहमी से पुलिस द्वारा पीटे जाने से परिजन दुखी थे और पैसों के माध्यम से उसे पुलिस के चंगुल से बाहर निकाला। फिलहाल कुछ भी हो इस घटना ने पिनाहट थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है। इस घटना से साफ है कि पुलिस किस तरह से अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल कर मानवाधिकार के कानूनों का भी उल्लंघन कर देती है।

Related Articles

Leave a Comment