Home » मथुरा में तमंचे के साथ युवक-युवती का हाईप्रोफाइल ड्रामा, कार फूँककर की हवाई फायरिंग

मथुरा में तमंचे के साथ युवक-युवती का हाईप्रोफाइल ड्रामा, कार फूँककर की हवाई फायरिंग

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती अपने बच्चे के साथ सड़क पर बैठी हुई है और एक युवक हाथ में खुलेआम तमंचा लहरा कर घूम रहा है। दूसरी ओर गाड़ी धू-धू कर जल रही है। इस घटना से चारों ओर अफरा-तफरी मची हुई थी तो वहाँ से गुजरने वाला हर व्यक्ति सहमा और डरा हुआ दिखाई दे रहा है। इतने में युवक और युवती ने हवाई फायर कर दिया और चारों ओर भगदड़ मच गई। इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बामुश्किल इस युवक पर काबू पाया गया और उसे परिवार सहित थाने लाया गया जहां उससे पूछताछ की गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो मथुरा का बताया जा रहा है। तमंचा लहराने वाला युवक एसएसपी ऑफिस के पास सिविल लाइंस पुलिस चौकी के बाहर अपनी कार से पहुंचा। इस कार से युवक सहित एक युवती और बच्चे उतरते है और उसके बाद युवक तमंचे से पेट्रोल टैंक में फायर कर कार को आग लगा देता है। इसके बाद युवक ने तमंचा निकाला और हवा में लहराते हुए चिल्लाने लगा और इतने में कई गोलियां भी दाग दी। चिल्लाते हुआ युवक ने सिस्टम पर सवालिया निशान लगा रहा था।

इतने में युवती ने भी तमंचा निकाला और लहराने लगी। युवक और युवती चिल्लाते हुए कह रही थी कि पीड़ित अपनी समस्याओं को लेकर थाने चौकी पहुंचते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। यह पूरा सिस्टम भ्रष्ट हो चुका है। इस घटना से इस मार्ग पर जाम लग गया।

इस पूरी घटना की जानकारी होते ही एसएसपी शलभ माथुर मौके पर पहुंच गए और अधीनस्थों के साथ इसी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को अंजाम देने वाले युवक का नाम शुभम है जो औरंगाबाद का रहने वाला है। शुभम के साथ जो युवती है उसका नाम अंजुला शर्मा है जिसका अपने पति से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। शुभम इस युवती का साथ दे रहा है लेकिन सिस्टम से नाराज है।

एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि आखिरकार युवक और युवती ने हाईवे पर इस घटना को क्यों अंजाम दिया। एसएसपी ने यह संकेत भी दिए हैं कि युवक के ख़िलाफ़ एनएसए के तहत कार्यवाई हो सकती है।

Related Articles

Leave a Comment