Home » मोदी की जनसभा कवरेज कर रहा एक पत्रकार 7 फुट ऊंचाई से गिरा

मोदी की जनसभा कवरेज कर रहा एक पत्रकार 7 फुट ऊंचाई से गिरा

by admin

मथुरा में पीएम मोदी ने वेटनरी विवि में तमाम योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से व्यापक इंतजामात किये गए थे बावजूद इसके कार्यक्रम के दौरान यहां आए लोगों को गर्मी और प्यास से दो-चार होना पड़ा।

दरअसल प्लास्टिक और पॉलीथिन मुक्त भारत अभियान की भी पीएम ने यहां शुरुआत की थी। लिहाजा लोगों को पीने के पानी के लिए सभास्थल पर ना तो पानी की बोतल ही नसीब हुई और ना ही पानी की थैली। पानी न मिलने कारण काफी समय से पीएम को कवर कर रहा एक कैमरामैन भी डिहाड्रेशन का शिकार हो गया और करीब 6-7 फुट ऊंचाई से गिर गया। जो पत्रकार घायल हुए हैं उनका नाम सुनील सक्सेना है जो दूर दर्शन दिल्ली के यहां पीएम के कार्यक्रम को कवर करने टीम के साथ आए थे।

वहीं जब प्रधानमंत्री ने पत्रकार के गिर जाने के बाद मंच से ही अपनी पीएम की मेडिकल टीम को तुरंत पत्रकार की मदद करने के लिए भेजा।

Related Articles

Leave a Comment