Home » 73वां स्वतंत्रता दिवस 21 कैदियों के लिए बना आजादी का दिन, जानिये कैसे

73वां स्वतंत्रता दिवस 21 कैदियों के लिए बना आजादी का दिन, जानिये कैसे

by pawan sharma

आगरा। आजादी के जश्न को पूरा देश में लोग बड़े हर्षो उल्लास के साथ मना रहे थे तो 73वां स्वतंत्रता दिवस कुछ कैदियों के लिए वास्तव में आजादी का दिन बन गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगरा जेल में निरुद्ध 21 कैदियों को रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने पर इन कैदियों के चेहरे पर अलग ही खुशी दिखाई दे रही थी और जिला जेल से रिहा कराने वाले व्यक्ति के साथ जेल अधीक्षक को इसके लिए धन्यवाद दे रहे थे।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला जेल अधीक्षक के प्रयास से जुर्माना न भर पाने के कारण जेल की सजा काट रहे 21 कैदियों को समाजसेवी के सहयोग से रिहा कराया गया। जिला जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस आजादी के जश्न में कैदियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसके बाद ओम एक्सपोर्ट के राजेश सहगल की मदद से उन कैदियों को रिहा कराया गया जो जुर्माना न भर पाने के कारण अतिरिक्त सजा काट रहे थे।

ऐसे 21 कैदियों के जुर्माने की रकम एक लाख तिहत्तर हजार सात सौ ग्यारह रुपये (1,73,711) ओम एक्सपोर्ट के राजेश सहगल ने जमा की है जिसके बाद आज सभी 21 कैदियों को रिहा कर दिया गया है। जिला जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने इस पुनीत कार्य के लिए ओम एक्सपोर्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

आजादी के दिन पर जेल से रिहा होकर सभी 21 कैदियों की आंखों में आंसू थे। सभी को बेहतर जिंदगी की शुभकामनाएं देकर विदा किया गया।

Related Articles

Leave a Comment