Home » मथुरा जेल से 4 कैदियों को किया गया रिहा, गलत काम न करने की दिलायी शपथ

मथुरा जेल से 4 कैदियों को किया गया रिहा, गलत काम न करने की दिलायी शपथ

by pawan sharma

मथुरा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर बीजेपी कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने जिला कारागार परिसर में पौधारोपण किया, साथ ही चार कैदियों को जिला कारागार से रिहा कराया जो जुर्माना न भर पाने के कारण जेल की सलाखों के पीछे थे।

कैदियों को रिहाई के साथ ही अपराध निरोधक संस्था ने शपथ दिलाई कि भविष्य में कभी अपराध की दुनिया में कदम नही रखेंगे।

बताते चलें कि चारों कैदी चोरी, गैंगस्टर ओर अवैध अपराध के जुर्म में सजा काट रहे थे। समाजसेवियों द्वारा इन आरोपियों का जुर्माना भर आजादी दिलवाई गयी। कैदी निजाम अलीगढ़, करीब एक वर्ष से चोरी करने के जुर्म में सजा काट रहा था। बबलू चिकना आगरा, पेठा बेचते हुए आगरा रेलवे स्टेशन से पकडा गया था। रणजीत यमुनापार, मोटरसाइकल चोरी के जुर्म में 27 महीने से बंद था जबकि कल्लू वृन्दावन किशोरपूरा गैंगस्टर 22 महीने सजा काट रहा था।

जिला कारागार से मुक्त किये जाने के बाद सभी के चेहरे पर खुशी के भाव थे तो वहीं स्वतंत्रता दिवस पर शपथ लेने के बाद भविष्य में उन्होंने कभी भी कोई गलत काम न करने की शपथ भी ली।

Related Articles

Leave a Comment