Home » 123 किलो गाँजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, बाज़ार कीमत 7 लाख रुपये

123 किलो गाँजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, बाज़ार कीमत 7 लाख रुपये

by admin

आगरा। थाना सदर, जीआरपी आगरा कैंट और आरपीएफ आगरा कैंट पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया है। दरअसल बीती रात को पुलिस को सूचना मिली कि तीन गांजा तस्कर समता एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा तस्करी करने के लिए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन आ रहे हैं। इसी सूचना को पुख्ता करते हुए जीआरपी आगरा कैंट, सदर पुलिस, आरपीएफ आगरा कैंट, पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया।

पहले तो पुलिस को लगा कि सूचना गलत है। क्योंकि तस्करी करने वाले तस्कर बेहद शातिर थे जो गांजे को नारियल के बोरों में पैक करके लेकर आए थे। मगर पुलिस अपनी सूचना पर जॉइंट ऑपरेशन चला रही थी। तभी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ के दौरान पार्सल पैकेट खोले गए तो पुलिस के होश उड़ गए। नारियल के पार्सल में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी आगरा की जा रही थी। पुलिस ने तस्करों से 123 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत तकरीबन सात लाख रुपये है।

पकड़े गए गांजा तस्कर गाजियाबाद का रहने वाला सद्दाम, आसिफ और सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला आदिक इस पूरे खेल में शामिल है। इन तस्करों से 123 किलोग्राम गांजा, 12 पैकेट नारियल, एक बिल्टी पार्सल की, एक जनरल का टिकट और टीटी की पेनल्टी रसीद भी बरामद की गई है। सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की

Related Articles

Leave a Comment