Home » स्थापना दिवस के मौके पर SBI ने किया वृक्षारोपण

स्थापना दिवस के मौके पर SBI ने किया वृक्षारोपण

by pawan sharma

आगरा। असंतुलित होते जा रहे पर्यावरण को संतुलित बनाने के उद्देश्य को लेकर भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक की स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया है। फतेहाबाद के मंडी समिति प्रांगण में स्टेट बैंक की शाखा फतेहाबाद की ओर से एक दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक निरीक्षण आर के रावल मौजूद रहे।

उनका कहना था कि अपने ग्राहक को बेहतर सुविधा देने के साथ साथ बैंक सामाजिक हितों को भी ध्यान रखता है। इसी उद्देश्य को लेकर बैंक वृक्षारोपण कर रहा है। उनका कहना था कि पौधों के लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी महत्वपूर्ण है। पौधों के लगाने से पारिस्थितिक संतुलन बना रहता है।

इस दौरान SBI फतेहाबाद के चीफ ऑफिसर एस एन गर्ग ने कहा कि SBI की स्थापना दिवस के अवसर पर हर वर्ष पौधों का रोपण किया जाता है और वर्ष भर इनकी देखभाल भी की जाती है।

इस मौके पर SBI के आर. के. गुप्ता, कमल सिंह, कुलदीप सक्सेना, आलोक कुमार गुप्ता, नरेश चंद गुप्ता, मंडी समिति के ओमबीर सिंह, सुरेश चंद शर्मा, सत्य प्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment