Home » सूचना के बाद जीआरपी ने बिछाया जाल, पकड़े गए तीन आरोपी

सूचना के बाद जीआरपी ने बिछाया जाल, पकड़े गए तीन आरोपी

by pawan sharma

आगरा। ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को जीआरपी कैंट ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार झाँसी की तरफ बनी कोठरी पर छापामार और तीन लोगों को हिरासत में लिया। जीआरपी ने इन शातिरों से चोरी का माल बरामद किया और क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

पकड़े गए आरोपी के नाम नीरज नि0 गौतमबुद्ध नगर, रोहित नि0 मैनपुरी, मौ0 मुर्तजा बिहार हैं। इनके पास से 12 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 चाकू और 4700 रूपए नगद बरामद हुए हैं।

जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर ललित त्यागी ने बताया कि चेकिंग के दौरान दिल्ली की चेकिंग टीम से सूचना मिली थी कि एक शातिर गैंग ट्रैन में चोरी की वारदात की योजना बना रहा है जो कैंट के झांसी वाली साइड पर छुपे हुए है। इस पर जीआरपी कैंट ने प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर बनी कोठरी पर छापा मारा और शतिर चोरों को पकड़ कर क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Comment