Home » लड़ाई गन्ना जिन्ना पर नहीं, कैराना चुनाव पर क्या बोले रामशंकर कठेरिया, देखे।

लड़ाई गन्ना जिन्ना पर नहीं, कैराना चुनाव पर क्या बोले रामशंकर कठेरिया, देखे।

by pawan sharma

आगरा।गुरुवार को कैराना उपचुनाव के नतीजे आते ही भाजपाइयों में मायूसी की लहर देखी जा रही थी ।

जहां कैराना में भाजपा को उम्मीद थी। तो वही नतीजों ने भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।

कैराना उपचुनाव पर बोलते हुए आगरा शहरी लोकसभा सीट से सांसद और एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि कैराना मामले में समीक्षा करने की जरूरत है।

इस चुनावी नतीजे को स्वीकारते हुए समीक्षा करनी चाहिए तो वहीं रामशंकर कठेरिया ने साफ कहा कि कैराना का चुनाव गन्ना और जिन्ना के बीच में नहीं था ।

प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों का कर्ज माफ कर दिया और जिन्ना पन्ना क्या होता है ।

यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर था। एससी आयोग के चेयरमैन और आगरा शहरी लोकसभा सीट के सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि इस चुनाव के नतीजों से 2019 के लोकसभा चुनावों में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

मगर फिर भी इस चुनाव की समीक्षा करना बहुत जरूरी है । जिन्ना के मुद्दे पर बोलते हुए रामशंकर कठेरिया ने कहा कि यह जिन्ना पिन्ना क्या होता है।

एससी आयोग के चेयरमैन और आगरा शहरी लोकसभा सीट से सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया मानते हैं कि बी जे पी में कहीं ना कहीं वो चूक हुई जहाँ स्थानीय मुद्दों को छू नहीं पाई।

यही वजह थी कि कैराना में बी जे पी दूर हुई और महागठबंधन जनता के पास पहुंची।

Related Articles

Leave a Comment