Home » बारिश का आलम,थाने में घुसा पानी, पुलिसकर्मी कैद

बारिश का आलम,थाने में घुसा पानी, पुलिसकर्मी कैद

by pawan sharma

आगरा। बारिश नहीं एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा दिया।

शनिवार की शाम को बारिश ने शहरवासियों से लेकर पुलिसकर्मियों को कैद करके रख दिया।

हालात ऐसे पैदा हो गए कि जो जहां था वहीं रुक गया।

कई वाहनों की रफ्तार थमी। तो कहीं लोगों के दिलों की धड़कन तक रुक गई।

बारिश ने ऐसा आलम दिखाया कि घनघोर घटा बारिश से जहां शहर भर में जलभराव की स्थिति पैदा हुई तो चौकी और थाने भी जलमग्न हो गए।

थाना ताजगंज का यह वीडियो हैरतअंगेज करने वाला है।

इंस्पेक्टर के रूम में पानी घुस गया। मुंशियाने से लेकर हवालात तक पानी ही पानी था।

पुलिसकर्मी थाना ताजगंज में बैठकर कैद हो गए।

थाना ताजगंज में तैनात पुलिसकर्मी कैद हो गए। शहर में हुई घंटों की बारिश से भीषण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और नगर निगम की पोल भी खुल गई।

सोशल मीडिया पर थाना ताजगंज के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं ।

वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं।कि शनिवार शाम को हुई बारिश ने कैसे कहर बरपाया है।

आगरा फतेहाबाद रोड की बात हो, चौकी थानों की बात हो, दुकान घर मकान की बात हो, यहां तक कि पानी थाने और चौकियों में घुस गया।

दूसरों को कैद करने वाली पुलिस बारिश के पानी से खुद कैद हो गई।

थाना ताजगंज के इस वीडियो को देखकर वह कहावत याद आती है जब प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखाती है तो सब कुछ फेल हो जाता है।

Related Articles

Leave a Comment