Home » बसपा प्रत्याशी सहित, दो बसपा पार्षद पतियों के खिलाफ तहरीर, गुंडई

बसपा प्रत्याशी सहित, दो बसपा पार्षद पतियों के खिलाफ तहरीर, गुंडई

by pawan sharma

आगरा। बहुजन समाज पार्टी के आगरा सुरक्षित लोकसभा के प्रत्याशी मनोज सोनी लगातार घिरते नजर आ रहे हैं।

आचार संहिता उल्लंघन में अभी हाल ही में बसपा के प्रत्याशी मनोज सोनी पर थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बावजूद इसके बसपा प्रत्याशी मनोज सोनी लगातार आचार संहिता का उल्लंघन और दबंगई और गुंडई कर रहे हैं ।

ताजा मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है। शाहगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मनोज सोनी अपने समर्थकों के साथ बाग नानक चंद इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे।

तभी पुलिस को मिली सूचना के बसपा प्रत्याशी बिना अनुमति के चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जिस पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो बसपा प्रत्याशी मनोज सोनी अपने समर्थकों के साथ भाग गए।

उसके बाद बसपा प्रत्याशी मनोज सोनी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता वाजिद निसार, ममता टपलू, बसपा पार्षद पति इश्तियाक अहमद, और बसपा पार्षद पति सुनील कुमार ने नरीपुरा इलाके में जनसंपर्क और चुनाव प्रचार शुरू किया।

ठीक स्थिति ऐसे ही बनी। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान एक पोर्टल चलाने वाला युवक मोबाइल से कवरेज कर रहा था।

तभी बसपा प्रत्याशी मनोज सोनी बसपा पार्षद के पति इश्तियाक अहमद, बसपा पार्षद के पति सुनील कुमार ने गुंडई करते हुए पोर्टल चलाने वाले कथित पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और वीडियो जबरन डिलीट मार दी।

इस सूचना पर मौके पर पहुंची शाहगंज पुलिस की बसपा प्रत्याशी मनोज सोनी और उनके समर्थकों से झड़प भी हुई।

इस मामले में आमीन नाम के युवक ने थाना शाहगंज के सरायख्वाजा पुलिस चौकी पर बसपा प्रत्याशी मनोज सोनी और उनके साथ बसपा के पार्षद पति इश्तियाक अहमद बसपा पार्षद पति सुनील कुमार के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज और मोबाइल छीनने की तहरीर दी है।

और माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर सकती है।

Related Articles

Leave a Comment