Home » आर्मेनिया के राष्ट्रपति सेर्झ सर्गस्यान पहुंचे ताजमहल का दीदार करने

आर्मेनिया के राष्ट्रपति सेर्झ सर्गस्यान पहुंचे ताजमहल का दीदार करने

by admin

मोहब्बत की निशानी ताजमहल विदेशी सैलानियों को अपनी ओर लगातार खींच रही है. ताजमहल को शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की यादगार में बनवाया था इसीलिए इसे प्रेम की निशानी भी कहते हैं. शनिवार को इस प्रेम की निशानी का दीदार करने के लिए आर्मेनिया के राष्ट्रपति सेर्झ सर्गस्यान आगरा पहुंचे. करीब 10:30 बजे आगरा एयरपोर्ट से वह शिल्पग्राम पहुंचे. शिल्पग्राम से ताजमहल की दूरी को आर्मेनिया के राष्ट्रपति ने गाड़ी से पूरा किया. आर्मेनिया के राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए थे. इस बीच पुलिस की सुरक्षा के बीच आर्मेनिया के राष्ट्रपति ने ताजमहल का दीदार किया.

ताजमहल की खूबसूरती और नक्काशी उन्हें काफी पसंद आई और वह भी ‘वह ताज’ कहने से नहीं चूके. इस दौरान उन्होंने ताज के साए में कई फोटो खिंचा कर इस लम्हें को कैद कर लिया. आर्मेनिया के राष्ट्रपति का कहना था कि ताजमहल के पास बिताया गया समय उनके जीवन का यादगार लम्हा रहा. इस बीच करीब 2 घंटे के लिए आम सैलानियों के लिए ताजमहल में प्रवेश बंद कर दिया गया था जिससे सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि VIP मूवमेंट के दौरान इस तरह की दिक्कतें आती हैं जिसे प्रशासन को दूर करना चाहिए.

Related Articles

Leave a Comment