Home » आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई, कई राज्यों की अवैध शराब की खेप पकड़ी गयी

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई, कई राज्यों की अवैध शराब की खेप पकड़ी गयी

by pawan sharma

आगरा जिले की बाह विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से लाई जा रही शराब और तस्करों पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही को अंजाम दिया और अवैध शराब के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में अन्य राज्यों की शराब बरामद की गई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर दोनों तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है।

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बाह क्षेत्र में हरियाणा और दिल्ली की अंग्रेजी शराब को खपाने के लिए दो तस्कर आ रहे है। इसी सूचना पर वाहनों की चेकिंग शुरु कराई और चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की नंबर की लग्जरी कार से दिल्ली और हरियाणा की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

आबकारी इंस्पेक्टर हर्ष बाबू ने बताया कि लग्जरी कार से
267 बोतल और 240 क्वाटर ब्लू मूड के और 31 क्वाटर आर एस कंपनी के बरामद किये हैं। पकड़ी गयी पूरी शराब की कीमत करीब दो लाख रूपए है। पकड़े गए तस्कर जीवन प्रसाद पुत्र गोपाल दिल्ली और विक्रम पुत्र लेलूराम हिसार हरियाणा के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment