Home » पत्रकार ने ये नेक काम कर बढ़ाया ताजनगरी का मान

पत्रकार ने ये नेक काम कर बढ़ाया ताजनगरी का मान

by pawan sharma

आगरा। ताजमहल निहार कर मायूस चेहरा लेकर लौट रही फ़्रान्स की पर्यटक का उस समय ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे उसका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल गया। पर्यटक को खोया हुआ मोबाइल आगरा के एक पत्रकार इक़बाल खान ने लौटाया और मानवता की मिशाल पेश की।

फ़्रांस की पर्यटक लौरा अपना मोबाईल वापस पाकर काफी उत्साहित दिखाई दी। उनका कहना था कि एकबारगी अपना मोबाइल खोकर मुझे लगा मेरा फ़ोन अब कभी वापस नहीं मिलेगा लेकिन आपसे मोबाइल वापस पाकर मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान पर्यटक लौरा ने कहा कि आगरा और इंडिया के लोगों पर मेरा विश्वास और बढ़ गया। अपना मोबाईल पाकर लौरा ने पत्रकार इक़बाल को धन्यवाद दिया।

वहीं मोबाईल लौटने वाले पत्रकार का कहना है कि आगरा में पर्यटकों के अक्सर मोबाईल-पर्स खोते रहते हैं। हमारे देश की इज्जत का सवाल है कि हम अगर ईमानदार होंगे तो हमारे देश और आगरा का नाम रोशन होगा।

Related Articles

Leave a Comment